हमारे शास्त्रों में तिलक को प्रत्येक धार्मिक कृत्य में अनिवार्य माना गया है क्योंकि बिना तिलक धारण हमारे द्वारा ग्रहण, संक्रान्ति, अमवास्यादि पर्व पर किये गये स्नान, दान, तप, यज्ञ, होम, देव पूजा, पितृ पूजा आदि सारे धार्मिक कर्म निष्फल हो जाते हैं ! धार्मिक दृष्टिकोण से ही नहीं अपितु स्वाथ्य की दृष्टि से भी तिलक का विशेष महत्त्व है !
शास्त्रों में त्रिपुण्ड और ऊर्ध्वपुण्ड के महत्व पर विशेष चर्चा की गयी हैं ! त्रिपुंड के विषय में तो कहा गया है कि जप, तप, होम, यज्ञ, वैश्वदेव पूजन, देव पूजा, श्राद्ध पूजा के पावन अवसर पर जो विमलात्मा साधक त्रिपुण्ड धारण करता है वो मृत्यु को भी जीत सकता है अर्थात दीर्घजीवी होता है !
ऊर्ध्वपुण्ड तीर्थों की मिट्टी से और त्रिपुण्ड यज्ञ की भस्म से लगाना चाहिए या ऊर्ध्वपुण्ड और त्रिपुंड का तिलक चन्दन से धारण किया जा सकता है ! पतितपावनी तीर्थों की मिट्टी और चन्दन के अतिरिक्त कुंकुंम, सिन्दूर से भी तिलक लगाया जा सकता है, लेकिन तीर्थों की पवित्र व शुद्ध मिट्टी के तिलक को शास्त्रों में सर्वश्रेष्ठ कहा गया है क्योंकि तीर्थों की पावन मिट्टी में सभी प्रकार के संक्रामक कीटाणुओं को विनष्ट करने की अद्भुत शक्ति होती है !
हमारे शास्त्रों में, यज्ञ में जिस प्रकार की समिधा (आम, खदिर, गुल्लर, पीपल, पलाश,अपामार्ग आदि लकड़ियों ) या ( गिलोय, कमलगट्टा, जटामांसी, वच, अगर, तगर, चन्दन का बुरादा आदि ) सामग्री का प्रयोग किया जाता है, आयुर्वेद में इन से कई प्रकार की औषधियों का निर्माण भी होता है इसलिए यज्ञ की भस्म का तिलक भी स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभकारी है !
अगर तीर्थों की पावन मिट्टी, चन्दन, सिन्दूर, कुंकुंम, यज्ञ की भस्म उपलब्ध न हो तो गंगा जल से या शुद्ध जल से भी तिलक किया जा सकता !
ऊर्ध्वपुण्ड ऊर्ध्व गति अर्थात मोक्ष का प्रतीक है और त्रिपुण्ड मन, कर्म, वचन की पवित्रता का प्रतीक है !
तिलक का ललाट या मस्तक पर लगाने का यही कारण है की हमारा मस्तिष्क शान्त रहे , मस्तिष्क में उठने वाले विचार सकारात्मक हों, शुद्ध हों क्योंकि सकारात्मक विचारों, निर्णयों और कर्मों का परिणाम भी अपने लिए और समाज के लिए सकारात्मक होगा अर्थात हितकारी होगा !
मन्त्र जापक, मन्त्र साधक, योगी, सन्त, महापुरुष अपना ध्यान सुषुम्ना नाडी में अर्थात भृकुटी और ललाट के मध्य भाग में ही केन्द्रित करते हैं क्योंकि हृदय की सौ नाडीयों में सुषुम्ना नाडी विशेष महत्व रखती है क्योंकि सुषुम्ना नाडी हृदय से सीधे मस्तक के मध्य भाग से होते हुए ब्रह्मरन्ध्र से जुड़ती है ! हमारे मन में जितने भी संकल्प-विकल्प या विचार उठते हैं उसका प्रभाव सीधा हमारे मस्तिष्क पर पड़ता है, इसीलिए जिस दिन मन दुखी होगा उस दिन शिर दर्द की सम्भावना अधिक रहती है ! जितना हमारा मन विकार रहित होगा उतना ही हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा ! स्वस्थ मन, स्वस्थ तन से ही स्वस्थ कर्म होगा जो हमारे लिए, समाज के लिए कल्याणकारी सिद्ध हो सकता है ! शुक्र (वीर्य) नामक धातु यों तो पूरे शरीर में है फिर भी मस्तक के साथ उसका गहरा सम्बन्ध है जिससे यौवन और बल सदा बना रहता है, इसी धातु की कमी के कारण मुख निस्तेज हो जाता है इसी धातु के कारण मुख पर सदा तेज बना रहता है, इसलिए भी यौवन की रक्षा, मुख मण्डल के तेज के लिए, वीर्य रक्षा के लिए अवश्य तिलक धारण करना चाहिए !
इसलिए हर रोज माथे पर तीर्थों की मिट्टी, चन्दन, सिन्दूर, कुंकुंम, यज्ञ की भस्म का तिलक अवश्य लगायें, स्वस्थ रहें !
आशा है आपको इस लेख से अवश्य लाभ मिलेगा ! लेख में किसी भी प्रकार की त्रुटि, कमी के लिए आप सभी नीर क्षीर विवेकी पाठकों से क्षमाप्रार्थी हूँ ! आप सभी के अमूल्य सुझावों की प्रतीक्षा रहेगी ! सुझावों के लिए आप मेल भी कर सकते हैं - rajgarg210479@gmail.com
ध्यान के लिए धन्यवाद, शीघ्र एक नए लेख के साथ आचार्य गर्ग , नमो नारायण, नमस्कार !
In our scriptures, Tilak is considered to be compulsory in every religious act because without religious wearing Tilak, all the religious deeds, bathing, charity, penance, sacrifice, home, deva puja, ancestral worship, etc. performed on the festival of Amavasadi would become fruitless. Huh ! Tilak has special importance not only from the religious point of view but also from the point of view of health as well!
There is a special discussion on the importance of Tripund and Uphaarpunda in the scriptures! It has been said about Tripund that chanting, penance, home, yajna, vishvadev worship, deva puja, shrimadh worship on the auspicious occasion, the person who holds the trinity, can also win death, that is, long life!
It should be done with the soil of the pilgrimage pilgrimage and the ashes of the Tripunda Yagna or the tilak of the vertigo and tripunda can be worn with sandalwood! In addition to the soil and sandalwood of the Petitpavni pilgrimage, tilak can also be applied from Kunkum, Sindoor, but the holy and pure clay tilak of the pilgrimages is said to be the best in the scriptures as it is used to destroy all types of infectious germs in the sacred soil of the pilgrimages. It is amazing power!
In our scriptures, the type of samidha (wood, mango, khadir, gullar, peepal, palash, apamarg etc.) or (Giloy, Kamalgatta, Jatamansi, Vach, Agar, Tagar, Sandal powder, etc.) are used in the Yajna. In Ayurveda, many types of medicines are also made from these, so tilak of the sacrificial fire is also beneficial from the point of view of health!
If the sacred soil of the pilgrimages, sandalwood, vermilion, kunkum, yajna are not available then tilak can be done either with the Ganges water or with pure water.
The vertical head is the symbol of speed, that is salvation, and the trident is the symbol of purity of mind, action, speech!
This is the reason for applying Tilak on the forehead or forehead, that our brain should be peaceful, the thoughts that arise in the brain should be positive, pure because the result of positive thoughts, decisions and actions will also be positive for ourselves and society, that is, it will be beneficial!
Mantra japak, mantra seeker, yogi, saint, great man focus his attention in the sushumna nadi i.e. the middle part of the bhrakuti and frontal because the sushumna nadi has special importance in the hundred nadis of the heart because the sushumna nadi is directly from the heart to the middle part of the head. Connects with Brahmarandhra through All the thoughts, choices or thoughts that arise in our mind have a direct effect on our brain, that is why the day the mind will be sad, the chances of head ache are more on that day! The more our mind is devoid of disorder, the better our health will be! Healthy mind, healthy body will lead to healthy karma which can prove to be beneficial for us, society! Thus, the metal called Venus (semen) is in the whole body, yet it has a deep connection with the forehead, which keeps puberty and force perpetually, due to lack of this metal, the mouth becomes dull due to this metal. Therefore, one should wear tilak to protect the youth, for the glory of the face, to protect the semen!
That's why every day, place Tilak on the forehead's soil, sandalwood, vermilion, kunkum, yagna ashes, stay healthy!
Hope you get benefit from this article! I apologize to all you neer Kshir discerning readers for any kind of error and lack in the article! Looking forward to your invaluable suggestions! You can also mail for suggestions - rajgarg210479@gmail.com
Thanks for the attention, Acharya Garg with a new article soon, Namo Narayan, Namaskar!
गॉंव व डाकघर चमदार, तहसील रामशहर, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश
+91- 8803821111
Its very good article & very important.
ReplyDeleteThe knowledge we get from this article is very incredible because every one apply tilak but rare people know the importance of tilak.
I like this article.
Urdhva pudy tilak hota kesa hai
ReplyDeleteवैष्णव भक्त U आकृति बनाकर लगाते हैं उर्ध्व पुण्ड कहलाता है । शैव भक्त जो मस्तक पर त्रिरेखा बनाकर त्रिपुण्ड लगाते हैं ।
DeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete