नमो नारायण, नमस्कार !
हिन्दू सनातन संस्कृति का सर्वप्रथम अनुपम सर्वश्रेष्ठ ग्रन्थ वेद है ! भारतीय संस्कृति में इसका महत्वपूर्ण एवं गौरवमय स्थान है ! वेद के यथार्थ ज्ञान एवं अध्यन हेतु छ: विषयों का ज्ञान अत्यंत आवश्यक है - वे हैं शिक्षा, कल्प, निरुक्त, व्याकरण, छन्द और ज्योतिष !
उन समस्त शास्त्रों में ज्योतिषशास्त्र सर्वश्रेष्ठ है और वेद का निर्मल चक्षु कहलाता है ! यज्ञ यागादि, विवाह, उपनयन आदि शुभ कार्यों के लिए उचित, उपयुक्त काल या समय का निर्धारण या निर्देश ज्योतिष शास्त्र से ही संभव हो सकता है क्योंकि काल विभाग, ग्रह - नक्षत्रों की गति का निर्धारण, मुहूर्त आदि की गणना ज्योतिष शास्त्र ही करता है ! इस ज्योतिष शास्त्र के दो विभाग - सिद्धांत ( गणित ) ज्योतिष, फलित ज्योतिष और तीन स्कंध हैं - सिद्धांत, संहिता और होरा ! जगत के कल्याण के लिए ही ब्रह्मा जी ने इस शास्त्र की रचना की है !
1. सिद्धांत ज्योतिष : -- जिसमें काल (समय) गणना या गणित के माध्यम से खगोल में चलायमान चर अचर समस्त ग्रहों, नक्षत्रों की स्थिति का ज्ञान होता है वह सिद्धांत ज्योतिष या स्कंध कहलाता है !
1. सिद्धांत ज्योतिष : -- जिसमें काल (समय) गणना या गणित के माध्यम से खगोल में चलायमान चर अचर समस्त ग्रहों, नक्षत्रों की स्थिति का ज्ञान होता है वह सिद्धांत ज्योतिष या स्कंध कहलाता है !
2. संहिता : -- जिसमें समस्त जगत, प्रान्त, देश, प्रदेश में समवेत रूप से ग्रहों के शुभ व अशुभ प्रभाव जैसे सुभिक्ष, दुर्भिक्ष, अनावृष्टि, भूकम्प आदि का ज्ञान होता है वह संहिता स्कंध कहलाता है !
3. होरा ज्योतिष : -- जिसमें प्रत्येक जातक या प्राणी के जन्म लग्न के आधार पर जन्म कालिक ग्रहों की स्थिति के आधार पर जातक पर पड़ने वाले शुभ व अशुभ प्रभाव व उसके फलों का ज्ञान होता है वह होरा स्कंध कहलाता है !
3. होरा ज्योतिष : -- जिसमें प्रत्येक जातक या प्राणी के जन्म लग्न के आधार पर जन्म कालिक ग्रहों की स्थिति के आधार पर जातक पर पड़ने वाले शुभ व अशुभ प्रभाव व उसके फलों का ज्ञान होता है वह होरा स्कंध कहलाता है !
Hindu Sanatan culture is eternal, wonderful and extremely unique because the solemn concern for how the welfare of mankind is hereafter and hereafter, the welfare of all is simple, easy and quick! Dharma Emperor, Dharmachakra Chudamani, Dharma penetrating, Vimalatma Maharshi dedicated their entire life, how should the beings of the whole world be happy, how should they be all healthy, no one should suffer any grief, this wish for social welfare and dedicated to the nation Created scripture Puranadi with rigorous penance
The first best text of Hindu Sanatan culture is Vedas! It has an important and proud place in Indian culture! Knowledge of six subjects is very important for accurate knowledge and study of Vedas - they are education, kalpa, nirukta, grammar, verses and astrology!
Among all those scriptures, astrology is the best and the pure Naksha of the Veda is called Chakshu! Yajadi Yagadi, marriage, Upanayana, etc., the right or suitable time or time for auspicious tasks can be determined only by astrology, because astrology calculates time division, planet - determining the movement of constellations, Muhurta etc. ! There are two divisions of this astrology - siddhanta (mathematics) astrology, fruited astrology and three wings - siddhanta, samhita and hora! Brahma Ji has composed this scripture for the welfare of the world!
4
1. Siddhanta Astrology: - Through time (time) calculation or arithmetic, the variable variable in astrology is knowledge of the position of all the planets, constellations, that is called Siddhanta astrology or Skandha!
2. Samhita: - In which the knowledge of the auspicious and inauspicious effects of planets like Subhaksh, Badakhsha, Unseason, Earthquake, etc. in the whole world, province, country, region is known as Samhita Skandha!
3. Hora Astrology: - In which the knowledge of the auspicious and inauspicious effects and its effects on the native is based on the position of the planets born on the basis of the birth lag of each native or creature, it is called Hora Skandha!
Acharya Garg आचार्य गर्ग
कथावाचक, ज्योतिष, कर्मकाण्ड, वास्तु, रत्न व उपरत्न विशेषज्ञ
शास्त्री, फलित ज्योतिषाचार्य लब्ध स्वर्ण पदक (Gold Medalist)
Email :- rajgarg210479@gmail.com
+91 - 8803821111
No comments:
Post a Comment